जनपद बदायूं

मोदी सरकार के 8 वर्ष गरीब कल्याण एवं सेवा सुशासन को समर्पित: बीएल वर्मा

Up Namaste

बदायूं। मोदी सरकार के गरीब कल्याण एवं सेवा सुशासन के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। कार्यक्रम में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 60 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा केन्द्र सरकार ने अपने 8 वर्ष गरीब कल्याण एवं सेवा सुशासन के माध्यम से जनता जनार्दन की की सेवा की है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.3 करोड़ बेघर लोगों को घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में 22 लाख करोड़ से अधिक का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 45 करोड़ लोगों को बैंकिग प्रणाली सुविधा से सीधा जोड़ा गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत 05 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर लाया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!