उझानी

उझानी के एक घर में घुसे चोर सोने-चांदी के जेवरातों समेत लाखों की नकदी समेट हुए फरार

उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला सुन्दर नगर के एक घर में बीती रात घुसे चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला और सोने-चांदी के जेवरातों समेत लाखों की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। वारदात के दौरान परिजन छत पर सोते रहे और सुबह जागे तब चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर दी है। उझानी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों से चोरों की दहशत व्याप्त हो गई है।

नगर के मौैहल्ला सुन्दरनगर रेलवे क्रासिंग पार निवासी रामकिशोर पुत्र रामचंद्र के परिवार के सदस्य गर्मी अधिक होने के कारण बीती रात छत पर सो रहे थे। बताते है कि रात में किसी वक्त चोर घर में घुस गए और पूरे घर को खंगाल डाला। चोरों ने रामकिशोर के बैड में रखे सोने की एक नथ, एक जोड़ी कुण्डल, एक बेसर, चांदी के खडुआ, गुच्छा और रेश्मपट्टी चोरी कर ली। चोरों ने रामकिशोर के पुत्र नरोत्तम के कमरे में घुस कर अलमारी में रखे सोने की जंजरी, चांदी के जेवरात और 1.20 लाख रुपया की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। बताते है कि वारदात के दौरान सभी परिजन छत पर सोते रहे और उन्हें चोरी की भनक तक न लग सकी। आज सुबह जब परिजन जागे तब घर का दरवाजा खुला देख वह नीचे आए और कमरों में बिखरा सामान को देख कर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित रामकिशोर ने अपने घर हुई चोरी की वारदात की तहरीर पुलिस को दी। इस मामले में जानकारी करने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से बात करने का प्रयास किया मगर मगर सीजीयू नम्बर नाट रीचेविल आ रहा था। पिछले कई दिनों से उझानी क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदाते हो रही है जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!