जनपद बदायूं

ग्रामीण पुस्तकालयों के लिए दान में मिली 8000 किताबें

Up Namaste

बदायूं। जीवन में किताबों का अमूल्य योगदान है, आप पुस्तक दान के माध्यम से गरीब विद्यार्थियों के जीवन में प्रकाश ला सकते हैं। आप घर पर रखी पुरानी व नई खरीद कर किताबें दान कर सकते है। दान की गई पुस्तकों को जिला प्रशासन जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकालय के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। पुस्तकदान के अन्तर्गत दानदाता विभिन्न विषयों की किताबें दान की गईं हैं, जिसे जरूरतमंद विद्यार्थी पढ़ने के लिए निःशुल्क लें सकेंगे।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री सहकारिता बीएल वर्मा व सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने जिलाधिकारी दीपा रंजन के साथ ग्राम पंचायतों में ग्रामीण पुस्तकालय की स्थापना हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं/व्यक्ति विशेष द्वारा पुस्तक दान कार्यक्रम का आयोजन किया। जिलाधिकारी की देखरेख में ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय की स्थापना की गई है। जनपद में कुल 1037 ग्राम पंचायतों में 510 ग्रामों में पंचायत भवन तैयार है और उनमें से लगभग 350 पुस्तकालयों की स्थापना की गई है। इन पुस्तकालयों में फर्नीचर आलमारी आदि की व्यवस्था की जा चुकी है। पुस्तक दान कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा दानदाताओं द्वारा लगभग 8000 पुस्तकें दान की गयी है, जो ग्रामीण पुस्तकालयों में दी जायेगी। पुस्तकालयों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्रों को जो पुस्तक के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूर्ण लगन से नहीं कर पाते हैं, उनको तैयारी करने में एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में लाभ प्राप्त होगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!