जनपद बदायूं

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार संग्रह अनुसेवक की मौत

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। रानैट मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाईक सवार संग्रह अनुसेवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

तहसील में संग्रह अनुसेवक के पद पर तैनात गांव खितौरा निवासी दिनेश कुमार सिंह मंगलवार को अपने घर लौट रहा था। रानैट चौराहे पर विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दिनेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक मौका देखकर फरार हो गया। चौकी पुलिस दिनेश को लेकर सीएचसी पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन रोते बिलखते सीएचसी पहुंचे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!