बिसौली(बदायूं)। गौसंरक्षण को लेकर एसडीएम ज्योति शर्मा ने तहसील क्षेत्र के बीडीओ व पशु चिकित्सकों के साथ एक बैठक की। एसडीएम ने अधिकारियों को प्रत्येक ब्लाक में चार वृहद गौशालाओं के निर्माण के निर्देश दिए।
तहसील परिसर स्थित अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने कहा कि गौसंरक्षण हेतु हर विकासखंड में चार वृहद गौशालाओं का निर्माण शीघ्र कराया जाना है। साथ ही गोवंश आश्रय स्थलों पर गौवंश को ठंड से बचाने के समुचित इंतजाम होना चाहिए। इसके अलावा एसडीएम ने अधिकारियों को गौशालाओं में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के भी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बीडीओ बिसौली मुनव्वर खां, बीडीओ आसफपुर प्रवीन कुमार, बीडीओ वजीरगंज स्मृति सिंह, पालिका के राजस्व लिपिक राजीव कुमार व क्षेत्र के डिप्टी सीवीओ, पशु चिकित्सक मौजूद रहे।