जनपद बदायूं

बिसौली चेयरमैन ने प्लास्टिक इस्तेमाल रोकने को बांटे कपड़े के थैले

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। पालिका प्रशासन की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अभियान चलाया गया। चेयरमैन अबरार अहमद के नेतृत्व में पालिका कर्मियों ने लोगों को कपड़े के थैले बांटकर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने हेतु जागरूक किया।

पालिकाध्यक्ष अबरार अहमद के नेतृत्व में पालिका कर्मियों ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन श्री अहमद ने कहा कि पालीथीन के स्थान पर लोगों को कपड़े के थैले का इस्तेमाल करना चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए।

इस मौके पर लिपिक यशोदानंदन, राजीव कुमार, सफाई नायक राजेश बाबू, धर्मपाल, अजय बाबू, उमेश, सुशील, शिवम, अमर, गोविंद, डंपी, रवि, आमिर, रेनू, काजल, अनीता आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!