सहसवान(बदायूं) । अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के स्वजन को सूचना देने के साथ ही शव को पीएम को भेज दिया। हादसा मंगलवार को बदायूं मेरठ हाईवे पर हुआ।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर टप्पा वैश्य निवासी राजपाल सिंह (68) किसी काम से सहसवान आए थे। दोपहर करीब 12 बजे वह साइकिल से अपने गांव वापस लौट रहे थे। जब वह हाईवे पर गांव चोई की पुलिया के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने वृद्ध को गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया यहां उपचार शुरू होने के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने स्वजन को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पड़ताल शुरू कर दी है।
गाय की टक्कर से बाइक सवार की मौत
इधर कौल्हाई और ज्वालापुर गांव के मंदिर के पास गाय की टक्कर से बाइक सवार की मौत सोमवार को कौल्हाई और ज्वालापुर गांव के मंदिर के पास बाइक सवार नेत्रपाल पुत्र भोलराम उर्फ भल्लू निवासी सलारपुर गांव गाय से टकरा गए जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पड़ताल शुरू कर दी है।