उझानी

उझानी के चर्चित गेस्ट हाउस में पुलिस ने पकड़े छात्र और नाबालिग छात्राएं, परिजनों के हवाले

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बुधवार की सुबह एक सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर के चर्चित गेस्ट हाउस पर छापामारी की जहां पुलिस को कालेज के छात्र और नाबालिग छात्राएं मिल गई। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को डांट डपट के बाद उनके परिजनों को बुला कर सुपदर्गी में दे दिया। पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उम्र का लिहाज करते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया।

आज सुबह दो छात्र और दो नाबालिग छात्राएं अपने कालेज जाने के बजाय नगर के चर्चित गेस्ट हाउस में पहुंच गई। बताते हैं कि किसी ने पुलिस को गेस्ट हाउस में छात्र-छात्राएं होने की सूचना दी तब पुलिस ने वहां छापामारी कर चारों छात्र छात्राओं को पकड़ लिया। बताते हैं कि पुलिस छापामारी में पकड़ी गए छात्र छात्राएं रोते हुए माफी मांगने लगे और भविष्य में इस तरह के कार्य न करने की दुहाई देने लगे तब पुलिस ने चारों के परिजनों को बुला कर उनके हवाले कर दिया और चेतावनी दी कि छात्र छात्राएं केवल स्कूल कालेज ही जाए न कि इधर-उधर।

पुलिस ने गेस्टहाउस मालिक को भी हिरासत में ले लिया और कोतवाली लाकर उससे जानकारी हासिल की। बाद में पुलिस ने उसकी उम्र का लिहाज करते हुए उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि विद्यार्थी नाबालिग थे जिसकी वजह से उनके परिजनों को बुला कर उनके हवाले कर दिया गया जबकि गेस्ट हाउस मालिक की 77 वर्ष की उम्र को देख कर उसे भी छोड़ दिया गया।

जागरूक लोगों का मतः गेस्ट हाउस मालिक के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई
उझानी। नगर के चर्चित गेस्ट हाउस में एक बार फिर प्रेमी युगल पकड़े जाने के बाबजूद गेस्ट हाउस मालिक के खिलाफ कार्रवाई न होने पर जागरूक लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि गेस्ट हाउस मालिक को दया की नही कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

जागरूक लोगो का कहना है कि गेस्ट हाउस में बालिग युगल आ रहे है तब उसे प्राइवेसी माना जा सकता है लेकिन गेस्ट हाउस में स्कूली ड्रेस में नाबालिग छात्र छात्राएं पहुंच रही है ऐसी स्थिति में गेस्ट हाउस मालिक को छात्र छात्राओं के परिजनों को सूचना देनी चाहिए लेकिन उसने आर्थिक लालच में बड़ा अपराध किया है जिससे उसे बख्शा जाना सही नही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!