बिसौली (बदायूं )।बार एसोसिएशन तहसील के वार्षिक चुनाव का बिगुल अधिसूचना जारी होने के साथ बज गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि वर्ष 2023 के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 दिसंबर को होगा और नामांकन पत्र 13, 14 दिसंबर को दाखिल किए जा सकेंगे।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम वापसी व आपत्तियो का निस्तारण 15 दिसंबर को होगा। जांच नामांकन पत्र व प्रत्याशी की घोषणा 16 दिसंबर को होगी तथा 24 दिसंबर को सुबह 10ः30 बजे से 3ः30 बजे तक मतदान कराया जाएगा इसके पश्चात मतगणना होगी और विजय प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में गहमागहमी शुरू हो गई है।