शहर

रोडवेज-बाइक भिंडत में एक किशोर की मौत, तीन घायल, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा

Up Namaste

बदायूं। शहर के डिग्री कालेज के समीप रोडवेज-बाइक की सीधी टक्कर में बाइक पर सवार चार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद जिला अस्पताल लाए गए घायलो में एक किशोर की देर रात मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद परिजनों ने डाक्टरों की लाहपरवाही बताते हुए हंगामा काट दिया जिससे हाथापाई की नौबत आ गई। पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जें में ले लिया है।

शहर के खेड़ा नवादा निवासी वशीर का 16 वर्षीय पुत्र अफरान अपने किशोर दोस्तों अरबाज, मोनीश, अरहम के साथ एक ही बाइक पर गुरूवार की रात लगभग आठ बजे शहर की ओर आ रहा था। इसी दौरान डिग्री कालेज के समीप सामने से आ रही रोडवेज बस से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार चारों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अरफान की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।

बताते हैं कि अरफान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने डाक्टरों पर इलाज में लाहपरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा काट दिया। अस्पताल स्टाफ और परिजनों में हाथापाई की नौबत आ गई। अस्पताल में हंगामा की सूचना पुलिस पहुंच गई और किसी तरह से मामला शांत कर अरफान के शव को अपने कब्जें में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। शुक्रवार को उसके शव का पीएम कराया जाएगा। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाली बस को अपने कब्जें में ले लिया है जबकि चालक फरार होने में सफल रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!