जनपद बदायूं

छेड़छाड़ पर कार्रवाई न होने पर किशोरी ने फंदे पर लटक कर दी जान, तीन डाक्टरों के पैनल ने किया शव का पीएम

Up Namaste

बदायूं । अलापुर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर फंदे से लटककर आत्महत्या करने वाली किशोरी के शव का शुक्रवार को तीन डॉक्टरों के पैनल में पोस्टमार्टम कराया गया। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामले में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बता रही है।

बृहस्पतिवार शाम थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी थी। आरोप था कि चार-पांच दिन पहले किशोरी के पास एक मोबाइल मिला था। जब परिवार वालों ने किशोरी से पूछा तो उसने गांव के एक नाबालिग लड़के का नाम बताया। इसकी शिकायतें लेकर परिवार वाले लड़के के घर पहुंचे। शिकायत के दौरान लड़के के परिवार वालों ने उनसे गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

बताते हैं कि किशोरी के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की इसके बाद किशोरी ने बृहस्पतिवार को अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी। इस संबंध में थाना पुलिस ने रात में पुलिस ने नाबालिग आरोपी, उसके पिता विजेंद्र, चाचा कमलेश, ऋषिपाल, भाई अर्जुन, मां नीलम, और चाची मधु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

शुक्रवार को थाना पुलिस ने किशोरी के शव का तीन डॉक्टरों के पैनल में पोस्टमार्टम कराया। उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आया है। देर शाम किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। इसमें विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!