जनपद बदायूं

प्राचीन देवस्थान को ध्वस्त करने के मामले में पुजारी ने ग्रामीणों के साथ एसडीएम को दिया ज्ञापन, अन्नजल छोड़ा

बिसौली(बदायूं)। बिसौली के प्राचीन देवस्थान को ध्वस्त करने के बाद पुजारी बाबा महेश दास व आधा दर्जन ग्रामीणों के साथ उपजिलाधिकारीह ज्योति शर्मा को ज्ञापन सौंपा जिसमें दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुजारी ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई होने तक अन्न जल का त्याग कर दिया है। एसडीएम ने पुजारी और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यहां बता दें कि बीती 12 दिसम्बर को थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव गोठा में वजीरगंज सतेती मार्ग पर डेढ़ सौ वर्ष पुराने देवस्थल बड़े महाराज को दबंगों ने ध्वस्त कर दिया था। दबंगों ने इस दौरान दो कमरे भी ध्वस्त करा दिए जिनमें तमाम सामान भी रखा था। आरोप है कि अगले दिन दबंगों ने बाबा और वहां मौजूद श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भी की। बाबा का आरोप है कि देवस्थान ध्वस्त कराते वक्त थाने का एक दरोगा व सिपाही भी मौजूद था। मारपीट की शिकायत पर पुलिस आरोपियों को थाने ले गई और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
आज शुक्रवार को बाबा विष्णुदास महाराज, बाबा महेश दास के अलावा ग्रामीण नरेशपाल सिंह, अरविंद सिंह, सतेन्द्र, सचिन, ओमकार सिंह आदि ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। इधर घटना के विरोध में बाबा विष्णुदास व बाबा महेश दास ने अन्न त्याग दिया है। उनका कहना है कि न्याय मिलने के बाद ही वे अन्न ग्रहण करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!