उझानी

छात्राएं समाजसेवा की अलख मन में जाएगं रखेंः नवीन कुमार

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना दितीय इकाई विशेष शिविर का आज समापन हो गया। इस अवसर पर छात्राओं ने नाटक और लोकगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

समापन समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार रस्तोगी एवं कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात लक्ष्य गीत की प्रस्तुत किया गया। महिला सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति को आगे रखने के क्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रशिक्षु शिखा शर्मा ने विशेष शिविर के दौरान किए परियोजना कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट पेश की।

कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि छात्राएं समाजसेवा की अलख अपने मन मे जलाए रखें। नवीन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य“ मैं नहीं आप “समाज के लिए कार्य करने को प्रेरित करता है। प्रवक्ता पंकज नागेंद्र ने मूल्य शिक्षा को जीवन मे आत्मसात करने की बात कही । प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने कहा कि सभी स्वयंसेविकाओं ने पूरी लगन से कैम्प में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्राचार्य सुबुही, डा. अवनीश कुमार, राजीव यादव मुकेश,लालाराम,सुदेश, अवधेश, सिम्मी आदि का खास सहयोग रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!