उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की लाहपरवाही के चलते वाहन चोर एक बार फिर से सक्रिय होने लगे हैं। वाहन चोरों ने उझानी बाइपास पर खड़ी एक कार और गांव इटौआ से ईको कार चोरी कर ली। वाहन चोरों ने कछला चौराहें से एक कार चोरी करने का प्रयास किया मगर सफल न हो सके। कार चोरी की वारदातों के बाद शुक्रवार को वाहन स्वामियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गुरूवार की रात स्विप्ट डिजायर से पहुंचे वाहन चोरों ने नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी खालिद पुत्र हारून की बाइपास हाइवे स्थित अर्बन अस्पताल पर खड़ी कार को चोरी कर लिया और अपने साथ ले गए। इसके बाद चोर कोतवाली क्षेत्र के गांव इटौआ पहुंचे जहां वाहन चोरों ने एक शादी समारोह में शामिल होने आए बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पनौड़ी निवासी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र धर्मसिंह की ईको कार चोरी कर ली। बताया जाता हैं कि वाहन चोर उझानी से चोरी कर लेकर आए कार को गांव में न जाने क्यों छोड़ कर भाग गए। इसके अलावा वाहन चोरों ने कछला पहुंच कर मुख्य चौराहें पर खड़ी व्यापारी नीतू गुप्ता की कार के शीशे तोड़ दिए और कार का लॉक भी तोड़ दिया मगर वह कार चोरी करने में सफल नही हो सके।
बताते हैं कि जब बिसौली निवासी धर्मेन्द्र शादी समारोह से वापस जाने के लिए अपनी कार लेने गया लेकिन कार गायब देख उसके होश उड़ गए। उसने अपनी कार चोरी की वारदात की सूचना ग्रामीणों को दी। बताते हैं कि धर्मेन्द्र ने आज सुबह कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी मगर पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी। इधर उझानी निवासी खालिद ने भी कोतवाली पुलिस को कार चोरी के सीसीटीवी फुटेज सौंपे लेकिन जब खालिद को पता चला कि चोर उसकी कारण को गांव इटौआ में छोड़ गए है तब वह कछला पहुंचा और चौकी पुलिस से जानकारी की। बहरहाल पुलिस ने किसी भी वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत नही किया है। इस मामले में पुलिस का पक्ष जानने को सीजीयू नम्बर पर काल की गई लेकिन काल न मिल सकी।