अपराधउझानी

शक्की पति ने पत्नी पर डाला तेजाब, पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा

उझानी(बदायूं)। पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले एक पति ने बीती देर शाम घर लौट रही पत्नी पर तेजाब डाल दिया जिससे वह झुलस गई। इस दौरान उसकी नौ वर्षीय बेटी के शरीर पर भी तेजाब के छींटें पड़ने से वह भी मामूली रूप से घायल हुई है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगर निवासी एक महिला शुक्रवार की देर शाम पंजाबी कालोनी से काम करके वापस अपनी बेटी के साथ वापस लौट रही थी इसी दौरान अचानक उसका पति ने उसे रास्ते में रोक लिया और फिर किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। बताते हैं कि विवाद के दौरान महिला के पति ने उस पर तेजाब डाल दिया और भाग निकला। इस दौरान तेजाब के छींटे उसकी नौ वर्षीय बेटी पर भी पड़ गए जिससे वह भी मामूली रूप से घायल हो गई। बताते हैं कि तेजाब पड़ने से झुलसी महिला की चीख पुकार पर आसपास के नागरिक मौके पर पहुंच गए।

बताते हैं कि तेजाब से झुलसी महिला किसी तरह से अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को पति की करतूत बताई। बताते हैं कि शनिवार को तेजाब से झुलसी महिला अपनी बेटी समेत कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है साथ ही आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। महिला का आरोप है कि उसका पति शराबी किस्म का है और अक्सर काम धाम नही करता है जिससे परिवार के गुजारे के लिए वह घरों में काम करती है जिस पर उसका पति उसके चरित्र पर शक करता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!