उझानी(बदायूं)। नगर के गंजशहीदा इलाके से नामजद आरोपी ने अपने दो दर्जन से अधिक साथियों के साथ एक मकान में घुस कर एक महिला और उसके दिव्यांग पति के साथ जमकर मारपीट करने के बाद दोनों का अपहरण कर अपने साथ ले गए। दोपहर बाद आरोपियों ने दोनों को कपड़े बदल कर मुक्त कर दिया। पीड़ित महिला के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।
गंजशहीदा निवासी अमन पुत्र दिलशाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा हैं कि शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे बदायूं के ऊपरपारा निवासी ताहिर अंसारी पुत्र बाबू अंसारी अपने दो दर्जन साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और उसके दिव्यांग पिता दिलशाद और मां रेहाना की जमकर पिटाई लगाने के बाद दोनों को कार में डाल कर अपने साथ ले गए। बताते हैं कि तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अपह्त किए गए दंपति की तलाश शुरू कर दी। बताते हैं कि पुलिस के सक्रिय हो जाने के बाद आरोपी ने दंपति को धमकाते हुए ई रिक्शा में बैठा कर उझानी भेज दिया।
अपहरणकर्ताओं से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने पुलिस को आपबीती बताई। पीड़ित महिला रेहना ने बताया कि वह जिस मकान में रह रही है उस पर बदायूं निवासी ताहिर कब्जा करना चाहता है जिसके चलते ताहिर ने उसके लकवा पीड़ित पति समेत उसका अपहरण कर लिया लेकिन जब पुलिस का दबाब पड़ा तब उसने उसके कपड़े बदलवा कर पति समेत वापस उझानी भेज दिया और धमकाया कि अगर उसने कार्रवाई की तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता का कहना हैं कि आरोपियों ने उसकी व पति की जमकर पिटाई की और उस पर लगातार मकान खाली करने का दबाब बना रहा था। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने महिला के आरोपों की पुष्टि की है और कहा कि मामला विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में है और उनके निर्देश पर ही आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात के बाद पीड़िता का परिवार दहशतजदा बना हुआ है।





