उझानीजनपद बदायूं

उझानी में टैम्पों ने बाइक सवार काबंड़ियों को मारी टक्कर, एक कांबड़ियां की मौत, दो घायल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। रविवार की देर रात उझानी-कछला के मध्य हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक कांबड़ियें की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो कांबड़ियां गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। घटना को अंजाम देने वाला टैम्पों चालक मौके से भागनें में कामयाब हो गया। मृतक बरेली जनपद का रहने वाला था।

बरेली जनपद के थाना बिशारतगंज के गांव चंजरी बालकिशन निवासी 19 वर्षीय़ जोगराज पुत्र रामविलास अपने गांव के युवकों के साथ भगवान शंकर का सावन माह में जलाभिषेक करने और कांबर उठाने के लिए गंगाजल भरने को कछला आ रहा था। बताते हैं कि रविवार की रात लगभग 11 बजे उझानी क्षेत्र में गांव बुटला के समीप कछला की ओर से कांबरियों को भर कर ले जा रहे एक टैम्पो ने जोगराज की बाइक में सीधे तौर पर टक्कर मार दी जिसमें बाइक चला रहे जोेगराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठे उसके गांव के युवक सूरज पुत्र राधेलाल और संदीप पुत्र पोशाकी गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताते है कि हादसे पर उसके साथियों में कोहराम मच गया और उन्होंने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची जहां तीनों को जीवित जान कर राजकीय मेडीकल कालेज इलाज को भेज दिया जहां डाक्टरों ने जोगराज को मृत घोषित कर दिया वही घायल सूरज और संदीप की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया। बताते हैं कि जोगराज की मौत की सूचना पर उसके परिजन रोते बिलखते मेडीकल कालेज पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है वही घटना को अंजाम देने वाले टैम्पो चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!