उझानीजनपद बदायूं

उझानी में अधेड़ का खेत पर पड़ा मिला शव, परिवार में मचा कोहराम, हाइवे पर गाय से टकरा कर घायल हुआ कांबड़ियां

उझानी(बदायूं)। घर से निकले एक अधेड़ का शव बीती शाम समीपवर्ती गांव के एक खेत पर मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीण की मौत की सूचना पर उसके परिजन भी पहुंच गए। खेत में शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जंे में लेने के बाद उसका पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। इधर बीती रात बाइपास हाइवे पर एक बाइक सवार कांबड़ियां गाय से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव फूल सिंह पुत्र बनबारीलाल निवासी जुनईया शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे अपने घर से निकला फिर वह वापस न लौट सका। बताते हैं कि शाम के समय परिजनों को सूचना मिली कि फूल सिंह की लाश पास के ही गांव सिद्धनगला में हेमसिंह के खेत में पड़ी हुई है। इस सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया ओर वह अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि परिजन मृतक का शव अपने साथ वापस गांव ले जाने की तैयारी में जुटे थे लेकिन इस बीच शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और उसने शव को अपने कब्जें में लेकर उसे पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया।

बताते हैं कि मृतक के परिजन पीएम कराने के पक्ष में नही थे लेकिन पुलिस के समझाने पर मान गए। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से मंद था और उसकी मौत आकस्मात ही हुई है। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दूसरी ओर शुक्रवार की रात गांव संजरपुर निवासी 40 वर्षीय सूरजपाल पुत्र गीतम बाइपास हाइवे पर रिलायंस पैट्रोल पम्प के समीप गाय से बाइक समेत टकरा गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!