उझानीजनपद बदायूं

केन्द्रीय राज्यमंत्री के गृह नगर उझानी में बिजली के हालत बद् से बद्तर, तीन से चार घंटा ही टुकड़ों में मिल पा रही है बिजली

उझानी(बदायूं)। वर्तमान में केन्द्रीय राजनीति का केन्द्र बिन्दु बना उझानी नगर में बिजली सप्लाई की हालात बद् से बद्तर हो चले हैं। बिजली महकमा अपनी मनमानी पर उतारू है जिससे नगरवासियों को 24 घंटे में केवल तीन से चार घंटे ही बिजली की सप्लाई मिल पा रही है। बिजली की सप्लाई सुचारू न मिलने के कारण नागरिक विशेषाकर महिलाएं और बच्चें गर्मी में उबल कर रह गए है वही बिजली सप्लाई न मिलने से पेयजल संकट भी नागरिकों के सामने पैदा हो गया है।

उझानी में पिछले एक सप्ताह से बिजली सप्लाई की हालत लगातार बिगड़ी जा रही है। पिछले तीन दिनों से तो यह स्थिति पैदा हो गई हैं कि बिजली सप्प्लाई नागरिकों को केवल दस मिनट ही मिल पाती है और बंद हो जाती है और फिर घंटों के बाद सुचारू हो पाती है फिर दस मिनट बाद बिजली गुल हो जाती है। हर दस मिनट में बिजली के गुल होने नागरिक भीषण गर्मी में उबल कर रह गए है। सबसे ज्यादा परेशानी घरों में रहने वाली महिलाओं और बच्चों को झेलनी पड़ रही है और यह सभी अपने घरों में पसीने से तर ब तर बने रहते है। आलम यह है कि नगर में बिजली सप्लाई 24 घंटे में महज तीन से चार घंटे ही मिल पा रही है। बिजली की बद्तर हालत को लेकर नागरिकों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा है।

उझानी नगर केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का गृह नगर है जिससे कभी प्रदेेश की राजनीति का धुरी रहा यह नगर वर्तमान में केन्द्रीय राजनीति का हिस्सा बन चुका है इसके बाद भी नगर में बिजली सप्लाई का यह आलम देख कर नागरिक खुद ही बोल उठते हैं कि उझानी नगर में प्रदेश सरकार के मंत्रियों की बदौलत जितनी बिजली मिल गई वह वर्तमान में केन्द्रीय राज्यमंत्री के रहते नही मिल पा रही है। खराब बिजली सप्लाई के बारे में जब नगर के एक वरिष्ठ पत्रकार ने अधिशासी अभियंता अश्वनी वर्मा से जानकारी ली तो वह बोले कि उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखा है। उन्होंने बार-बार हो रही ट्रिपिंग कोे ओवरलोड को जिम्मेदार बताया है। अधिशासी अभियंता की माने तो बिजली नगर को 24 घंटे मिलनी चाहिए लेकिन मिल केवल तीन से चार घंटे रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!