मृतकों के परिजन आरिफ ने बिजली विभाग के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
बिसौली(बदायूं)। नगर के मौहल्ला ईदगाह नई बस्ती में भीषण गर्मी के चलते अपने घरों के बाहर सो रहे नागरिकों पर बीती आधी रात एचटी लाइन का तार टूट कर गिर गया जिसमें एक ही परिवार के मां-बेटा व बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि मृतकों को बचाने के प्रयास में तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे की सूचना पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए और घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जिल भर में चरमराई बिजली व्यवस्था और भीषण गर्मी के चलते नगर की ईदगाह नई बस्ती निवासी गुरूवार की रात अपने-अपने घरों के बाहर सो रहे थे। बताते हैं कि आधी रात के करीब अचानक एचटी लाइन का तार टूट कर एक ही परिवार के सदस्यों पर जा गिरा जिससे उनकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इस हादसे में मां इशरत पत्नी आरिफ और उसका बेटा 25 वर्षीय अल्ली खानसाजिद खां और बेटी 30 वर्षीय निक्की की मौके पर ही करंट से मौत हो गई जबकि तीनों को बचाने के प्रयास में मौहल्लें के ही असलम, साजिद और आसिफ गंभीर रूप से झुलस गए। बताते हैं कि हादसेे से पूरे मौहल्लें समेत आसपास क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और नागरिक बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। हादसे के बाद बिजली महकमा ने बिजली सप्लाई बंद कर दी।
बताते हैं कि बिजली सप्लाई बंद होने के बाद नागरिकों ने घायलो को मौके से हटाया। हादसे की सूचना पर उपजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल और सीओ मौके पर पहुंच गए तब नागरिकों ने अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई और कहा कि बिजली महकमें की लाहपरवाही के कारण एचटी लाइनंे जर्जर हो गई हैं जो हादसे का कारण बन रही है। दोनों अधिकारियों ने तीनों घायलो को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां से तीनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जें में लेकर उनका पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार मानते हुए पीड़ित गृहस्वामी आरिफ ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है।




