जनपद बदायूं

बन गई अधिवक्ताओं की सरकारः जिला बार के लिए योगेन्द्र पाल अध्यक्ष, संदीप मिश्रा महासचिव हुए निर्वाचित

बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के लिए आज सम्पन्न हुए चुनाव में योगेन्द्र पाल सिंह को अध्यक्ष, संदीप मिश्रा को महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया है। चुनाव में जीते अधिवक्ताओं का फूल मालाओं से लाद कर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत उनके समर्थक अधिवक्ताओं ने किया। सभी जीते पदाधिकारियों ने एक सुर में कहा कि वह अधिवक्ताओं के हित के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

शुक्रवार को जिला बार एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान कराया गया। चुनाव समिति के निर्देशन में सुबह दस बजे से अध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव प्रशासन और प्रकाशन तथा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू हुआ और समाप्त होने तक लगभग 90 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद मतगणना का कार्य शुभारंभ हुआ और सबसे पहला परिणाम संयुक्त सचिव प्रकाशन का आया जिसमें महिला अधिवक्ता भावना शर्मा को विजयी घोषित किया गया। इसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश यादव को विजयी घोषित किया गया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए बदन सिंह ने सर्वाधिक 545 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी विपिन सक्सेना को 313 मतों से हराया।

मतगणना के दूसरे दौर में संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए सत्यप्रकाश आर्य को विजयी घोषित किया गया। इसके उपरांत महासचिव पद की मतगणना की गई जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मिश्रा को विजयी घोषित किया गया। संदीप मिश्रा को 481 मत प्राप्त हुए और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुनील बंसल को 275 मतों से पटकनी दी। सुनील बंसल को 206 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता योेगेन्द्र पाल सिंह विजयी घोषित किए गए है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी ब्रजेश शर्मा को 80 मतों से हरा कर जीत का सेहरा अपने सिर बांधा। चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और अपने विजयी प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया।

यह पदाधिकारी हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित
जिला बार एशोसिएशन के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिए अंकित सिंह, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए भानु प्रताप सिंह के अलावा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए ब्रजेश यादव, महेश चंद्र, प्रदीप कुमार, रामनिवास, स्वदेश चौहान, सुधीन्द्र शर्मा सोनी और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अनिल कुमार यादव, मोरपाल प्रजापति, मुकेश कुमार वैश्य, पवन कुमार वर्मा, सैयद ताबिश गजनफर और शान्तनु सक्सेना निर्विरोध चुने जा चुके हैं। अधिवक्ताओं की सरकार बनने पर अधिवक्ता दिवाकर वर्मा, विश्वनाथ मौर्य, सतेन्द्रपाल सिंह, बाल कृष्ण वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजपाल सिंह शाक्य समेत अन्य अधिवक्ताओं ने विजयी जिला बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई दी हैे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!