जनपद बदायूं

जिला बार एशोसिएशन के चुनाव में सबसे कम एक वोट से सत्यप्रकाश आर्य और सबसे अधिक 313 मतों से जीते बदन सिंह

बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के चुनाव में सबसे अधिक रोचक रहा तो वह संयुक्त सचिव प्रशासन के पद का चुनाव रहा। इस पद के लिए जब मतगणना की गई तब अधिवक्ता हैरत में पड़ गए। इस पद के लिए चुनाव लड़ रहे सत्यप्रकाश आर्य को 207 मत मिले जबकि अमनेश गुर्जर को 206 मत प्राप्त हुए जिसके आधार पर अधिवक्ता सत्य प्रकाश आर्य को मात्र एक मत से विजयी घोषित कर दिया गया। इससे पूर्व घोषित कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीते बदन सिंह ने सर्वाधिक 313 मतों से अपने प्रतिद्वंदी को हराया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!