बदायूं। जरीफनगर पुलिस और लखनऊ एसटीएफ ने शुक्रवार सुबह मालपुर तिराहे से 15 हजार का इनामी बदमाश सैफ अली उर्फ असलम उर्फ सैफिया को गिरफ्तार कर लिया। वह सितंबर माह से फरार चल रहा था। तब से पुलिस और एसटीएफ उसको तलाश कर रही थी। थाना पुलिस ने सैफ अली को जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव जरैठा निवासी राधा पत्नी सत्यपाल के घर में बदमाशों ने 18 सितंबर 2023 की रात धाबा बोल दिया। उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की थी और नकदी व सोने-चांदी के जेवर लूट लिए थे। इस संबंध में राधा ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसकी छानबीन के दौरान बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कस्बा प्यास निवासी ताज मोहम्मद उर्फ अनवार शाह, उसके बेटे आस मोहम्मद, दिलशाद, सैफ अली, वाहिद, पीलीभीत के जहानाबाद निवासी साडू फारूख उर्फ फर्रू और शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव धभौरा उर्फ डभौरा निवासी साला तसलीम उर्फ इमरान उर्फ भिखारी के नाम प्रकाश में आए थे। 24 सितंबर को पुलिस ने ताज मोहम्मद, आस मोहम्मद, दिलशाद, फारूख और वाहिद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
आज सुबह लखनऊ एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार तिवारी और जरीफनगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी करते हुए मालपुर तिराहे के नजदीक से सैफ अली को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट के 7400 और सोने चांदी के जेवर बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं।