उझानीजनपद बदायूं

उझानी पुलिस ने प्रेमी युगल की कोतवाली मंदिर में कराई शादी, परिजन रहे मौजूद, नागरिक बने बाराती

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। अपनी पसंद की शादी करने पर अड़ा एक प्रेमी युगल का मामला जब घर से निकल कर थाने पहुंचा तब पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझाया और दोनों की शादी कराने को कहा जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए और फिर आनन फानन कोतवाली के बाहर स्थित मंदिर में दोनों के जयमाला डलवा कर पुलिस ने शादी के बंधन में बंधवा दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के परिजन मौजूद रहे वही बड़ी संख्या में नागरिक भी आ गए जो बाराती बने। पुलिस ने वर बधू पक्ष की ओर से शादी के बाद मिष्ठान का भी वितरण कराया।

खरमास में होने वाली इस अनोखी शादी का मामला नगर के गद्दीटोला मौहल्ला के कृष्णा कालोनी का है। यहां के रहने वाले भगवानदास की पुत्री का पड़ोस के रहने वाले धर्मपाल के पुत्र विनोद से पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग का जब खुलासा हुआ तब दोनों के परिजनों ने बंदिशे लगानी शुरू कर दी लेकिन परिजनों की बंदिशों का प्रेमी युगल पर कोई असर नही पड़ा और दोनों ने अपने अपने परिजनों से साफ कह दिया कि वह एक दूजे के बिना नही रह सकते हैं। बताते हैं कि इस प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार पुलिस से शिकायत की गई तब पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा दिया लेकिन इसके बाद भी प्रेमी युगल शादी करने की बात पर अड़े रहेे।

बताते हैं कि शनिवार की सुबह जब यह मामला एक बार फिर कोतवाली पहुंची तब प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने दोनों पक्षों को समझाया तब परिजन वापस लौट गए लेकिन प्रेमी युगल कुछ देर बाद ही पुनः कोतवाली आ गया और पुलिस से शादी की बात करने लगा। प्रभारी निरीक्षक ने दोनों को खरमास का हवाला भी दिया मगर वह न माने तब उन्होंने दोनों पक्षों को कोतवाली में बुला दिया और दोनों की रजामंदी से शादी का सहमति पत्र लिखवाया और फिर शाम को कोतवाली के मंदिर में दोनों की जयमाल कार्यक्रम सम्पन्न करा दिया। इस दौरान दोनों के माता पिता के अलावा नागरिक इस शादी के साक्षी बने। इस दौरान वर वधू की ओर से पुलिस ने मिठाई भी बंटबाई। इस अवसर पर पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!