उझानीजनपद बदायूं

पीएम मोदी का संकल्प निचले स्तर तक मिले लाभार्थी को योजना का लाभ

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। भाजपा द्वारा चलाएं जा रहे गांव चलो अभियान के तहत सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक किशन शर्मा ने कार्यकर्ताओें के साथ गांव दहेमू में पहुंच कर रात्रि प्रवास किया और ग्रामीणों के साथ बैठक कर केन्द्र और यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास परित योजनाओं से अवगत कराया।

गांव पहुंचे श्री शर्मा ने रात्रि प्रवास के दौरान घरों में पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात की और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मिलने वाले लाभ के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। रात्रि में ही देहमू के बूथों पर बूथ कमेटी, पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर सत्यापन किया, नमो एप, सरल एप पर भी चर्चा की दूसरे दिन सुबह श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ गांव में स्वच्छता अभियान का महत्व बताते हुए साफ सफाई भी की और किसानों से खेतों में खड़ी फसल आदि के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उझानी ग्रामीण के अजय तोमर, देहमू शक्तिकेंद्र के संयोजक नरेश शर्मा, पूर्व प्रधान दिनेश प्रताप सिंह सहित बूथ अध्यक्ष एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!