Uncategorized

उझानी में एपीएम कालेेज के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

उझानी(बदायूं)। ए.पी.एम. (पी.जी.) कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई की स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा. शिल्पी पाण्डेय के नेतृत्व में तथा छात्र इकाई के स्वयंसेवको ने कार्यक्रम अधिकारी डा. महेश पाल सिंह यादव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रेली निकली गयी।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ ने स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को मताधिकार के विषय में सम्बोधित करते हुए रैली को हरी झंडी दिखाई और कहा कि मतदान सभी का ऐसा अधिकार है जो देश के भविष्य के लिए ऐसी सरकार को चुनता है जिससे देश सुरक्षित रह कर उसके नागरिक प्रगति की ओर बढ़ते रहे। मतदाता रैली नगर के विभिन्न मार्गो पर घूमी जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने नागरिकों को उनके मताधिकार से अवगत कराया। इस अवसर पर डा. त्रिवेन्द्र सिंह, प्रो. शिशुपाल सिंह समेत शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!