उझानीजनपद बदायूं

खेत पर जुताई करते वक्त टैक्टर की चपेट में आए युवक की मौत, परिजनों का हुआ हाल-बेहाल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मिहोना में खेत पर जुताई कर रहे एक युवक टैक्टर की चपेट में आ गया जिससे उसकी इलाज को बरेली ले जाते वक्त मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गांव मिहोना निवासी विनोद कुमार का 18 वर्षीय पुत्र अपने खेत पर दोपहर बाद टैक्टर से जुताई करा रहा था इसी दौरान वह किसी तरह से टैक्टर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि हादसे के बाद खेत पर मौजूद परिजनों के अलावा अन्य किसानों में हड़कम्प मच गया और वह उसे इलाज के लेकर निजी अस्पताल गए जहां से उसे बरेली हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई जिस पर परिजन उसे इलाज को बरेली ले जा रहे थे कि रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजन उसका शव लेकर वापस लौट आए। परिजनों ने युवक के शव का पीएम कराया है या नही इसकी कोई जानकारी नही मिल सकी है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!