अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी में पुलिस सहायता केन्द्र के पीछे स्थित कपड़ा की दुकान में घुसे चोर हजारों की नकदी ले उड़े

उझानी(बदायूं)। नगर के घंटाघर चौराहा स्थित एक कपड़े की दुकान में घुस कर चोर हजारों की नकदी चुरा कर अपने साथ ले गए। सबसे खास बात यह है कि दुकान के आगे की पुलिस का सहायता केन्द्र है और वहां 24 घंटे पुलिस की पिकिट तैनात रहती है फिर चोरों के हौंसले देखिए कि चोरी की वारदात को अंजाम देकर सीधे पुलिस को चुनौती दे डाली। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

घंटाघर चौराहें पर चरनजीत अदलखा का कारोबार करते हैं। बताते हैं कि बीती आधी रात के बाद श्री अदलखा की दुकान के ऊपरी भाग में लगी किबाड़ को तोड़ कर चोर अंदर घुस गया और दुकान की गोलक तथा काउंटर की गोलक को तोड़ कर उसमें से 14 हजार रुपया की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गया। चोरी की पूरी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मंगलवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे कपड़ा कारोबारी को चोरी की जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि चोरी दुकान से कई बार अंदर से बाहर की ओर गया था। यहां बताते चले कि पीड़ित की दुकान के आगे पुलिस सहायता केन्द्र बना हुआ है जहां 24 घंटे पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं इसके बाद भी दुकान से चोरी की वारदात होना पुलिस की सक्रियता को दर्शा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!