बदायूं। उझानी क्षेत्र के गांव बरामालदेव निवासी अधिवक्ता सतेन्द्र पाल सिंह को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति के उपरांत पार्टी की अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्ति दी है। राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद पहली बार बदायूं पहुंचे श्री पाल का अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर श्री पाल ने कहा कि लोस में विपक्षी गठबंधन भाजपा को मात देगा।
राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्ति मिलने के बाद अधिवक्ता सतेन्द्र पाल पहली बार बदायूं पहुंचे। बदायूं की कचहरी परिसर में श्री पाल का तमाम अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया और कहा कि पहली बार बदायूं के किसी अधिवक्ता ने राजनैतिक तौर पर राष्ट्रीय राजनीति में प्रतिभागिता की है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव श्री पाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाते हुए वह बदायूं लोकसभा क्षेत्र समेत तमाम लोकसभा क्षेत्र में पार्टी और विपक्षी एनडी गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे। इस अवसर पर अधिवक्ता योगेन्द्र पाल सिंह, धीरेश यादव, अमित वर्मा, रिंकू वर्मा, जितेन्द्र यादव, प्रेमशंकर, राजीव पाल, अरब सिंह वर्मा, उपदेश गुर्जर, सोमेन्द्र पाल, रजनेश यादव, ओमप्रकाश सागर आदि अधिवक्ताओं के अलावा डा. डोरीलाल बघेल,विमल पाल आदि मौजूद रहे।