उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

जिला अस्पताल में खड़ी छह एम्बुलेंस संदिग्धावस्था में जल कर हुई खाक

Up Namaste

बदायूं। जिला अस्पताल में 108 नंबर की 6 एम्बुलेंस संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि यह एम्बुलेंस कबाड़ के रूप में पिछले कई वर्षों से जिला चिकित्सालय परिसर में  ख़डी हुई थी। एम्बुलेंस में आग लगने के कारणों का खुलासा नही हो सका है।

जिला अस्पताल पसिर में पिछले काफी सालों से छह 108 एम्बुलेंस कबाड़ की हालत में  खड़ी हुई थी जिनका उपयोग नही होता था। बताते हैं कि कबाड़ रूपी एम्बुलेंसों में अचानक आग लग गई। आग का पता अस्पताल में मौजूद कर्मियों एवं नागरिकों को उस वक्त पता चला जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एम्बुलेंसों में आग की सूचना अस्पताल कर्मियों ने फायर बिग्रेड को दी तब दमकल की गाड़ी अस्पताल पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सभी एम्बुलेंस जलकर खाक हो चुकी थी।

आगजनी के बारे में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कप्तानसिंह का कहना हैं कि यह सभी एंबुलेंस कई वर्षों से कंडम खड़ी हुई थी जिनमें अचानक आग लग गई। आग के कारणों का अभी पता नही चल सका है यह अब जांच का विषय है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!