उझानीजनपद बदायूं

स्थाई सरकारों और ईमानदार नेताओं सेे होता है देश का विकासः डा. प्रशांत

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। अयोध्या प्रसाद मेमोरियल (पी.जी.) कालेज में ‘जागरूक मतदाता देश का विकास‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रा अनामिका शाक्य ने पहला स्थान हासिल कर बाजी मारी। विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

जागरूक मतदाता-देश का विकास पर बोलते हुए छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण तर्काे के आधार पर विचार प्रस्तुत मौजूद लोगों का मनमोह लिया। इस अवसर पर कालेज के निदेशक डा. एमएसए अग्रवाल और प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं और विशेष रूप से युवाओं को राष्ट्रहित में विकासोन्मुखी व लोकप्रिय सरकार के हाथ में आगामी 05 वर्षों के लिए सरकार की बागडोर सौंपनी है। इसके लिए आवश्यक है कि छात्र-छात्राएँ जिस परिवेश से भी आ रहे हैं, उस परिवेश में सभी मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करना है, तभी देश का अपेक्षित विकास सम्भव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि स्थाई सरकारें और ईमानदार नेताओं के कारण ही देश का विकास गति पकड़ता है।

निर्णायक मंडल में राजनीतिक विज्ञान के अध्यक्ष् डा. त्रिवेन्द्र सिंह, प्रो. श्रेष्ठ गौर तथा प्रा.0 गौरव माहेश्वरी शामिल रहे। प्रतियोगिता में छात्रा अनामिका शाक्य ने पहला, पारस वार्ष्णेय ने दूसरा और कैफ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. शिशुपाल ंिसह ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!