अपराधउत्तर प्रदेश

बदले की हदें पारः आगरा में कुत्ता काटने के विवाद में युवक को पीट-पीट कर मार डाला, पांच गिरफ्तार

Up Namaste

आगरा। महानगर में कुछ दिन पूर्व पालतू कुत्ता द्वारा एक व्यक्ति को काटने को लेकर उपजे विवाद का खौफनाक अंत हुआ। नामजद आरोपियों ने एक युवक को अकेला देख उसे घेर लिया और उसकी लोहें की रॉड आदि से पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेने के बाद सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला हवेली इलाके में अनिल और जैकी बघेल आपस में पड़ोसी है। हत्या के बाद पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि अनिल का एक पालतू कुत्ता है जिसने उसके परिवार के एक व्यक्ति को काट लिया था जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया था परन्तु अन्य पड़ोसियों ने किसी तरह से विवाद को शांत करा दिया। परिजनों का आरोप है कि वह तो विवाद को भूल गए लेकिन अनिल ने अपने मन में उनके परिवार से रंजिश ठान ली। परिजनों के मुताबिक अनिल ने अपने साथियों के साथ अकेला देख जैकी को रविवार की रात घेर लिया और उससे विवाद का बदला लेने के लिए उसकी लोहे की रॉड-सरियों आदि से जमकर पीटा और लहूलुहान हालत में मौके पर छोड़ कर भाग निकले।

बताते हैं कि घटना की जानकारी जब जैकी के परिजनों को हुई त बवह मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने जैकी को मृत घोषित कर दिया। बदले की भावना से की गई हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अनिल समेत पांच आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद पांचों को जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!