उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

विस्फोट से दहला इस्लामनगर, मां बेटियों को निकाला, बेटा अभी भी मलबे में दबा हुआ, पुलिस रेस्क्यू मंे जुटी

Up Namaste

बदायूं। जनपद के उपनगर इस्लामनगर में एक ह्दय विदारक घटना हो गई। दोपहर के वक्त नगर के मौहल्ला मोहाली में एक आतिबाजी विक्रेता के घर में अचानक विस्फोट हो गया जिसके परिणाम स्वरूप दो मंजिला घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया और मलबे में परिजन दब कर। विस्फोट के बाद जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया और वहां पहुंची पुलिस की मदद से मलबे में दबी मां और उसकी दो बेटियों को सकुशल निकाल लिया गया। मलबे में अभी भी एक बच्चें समेत अन्य लोगों के दबे होने की चर्चाए व्याप्त है।

मौहल्ला मोहाली के रहने वाले अख्तर अली आतिबाजी का काम करता है। वह पटाखों के व्यापार को अपने घर में ही करता है जबकि दूसरी मंजिल पर उसका परिवार रहता है। बताते है कि सोमवार की दोपहर अख्तर अली बाहर गया हुआ था इसी दौरान अचानक उसके घर में रखी आतिशबाजी में विस्फोट हो गया। बताते हैं कि विस्फोट इतना भयाभय था कि इसी आवाज दूर तक सुनी गई। बतात हैं कि जब धुंआ और धूल का गुब्बार थमा तब लोगों को पता चला कि अख्तर अली का पूरा घर ही जमींदोज हो गया है। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया।

बताते हैं कि पुलिस औ नागरिकों को जल्द सफलता मिल गई और अख्तर अली की पत्नी शमां तथा दो बेटियां तमन्ना व आलिया को मलबे से निकाल लिया गया जबकि उसका सात साल का बेटा तैमूर के अभी भी मलबे में दबे होने की संभावना है। चर्चा हैं कि विस्फोट के दौरान हो सकता है कि अन्य कोई राहगीर भी मलबे की चपेट में न आ गया हो फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर है और रेस्क्यू आपरेशन चला कर मलबे मंे दबे होने की संभावना को लेकर तलाश कर रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!