उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को भगा कर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला पुलिस दर्ज करने में हीलाहवाली कर रही थी तब पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के निर्देश के बाद चेती कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आनन फानन मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में तीन अन्य युवकों पर भी आरोप है।
पीड़िता के पिता ने एसएसपी को दी गई तहरीर में कहा कि दस दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र से बबलू पुत्र मेवाराम नामक युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसकी पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया था। पीड़िता के पिता ने तहरीर में लिखा है कि उसकी पुत्री एक नेता के माध्यम से उसे वापस मिल गई तब उसकी पुत्री ने बबलू आदि पर बुरा काम करने के बारे में बताया तब उसने पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया।
पुलिस द्वारा न सुनवाई किए जाने पर पीड़िता का पिता एसएसपी से मिला और पूरा वाक्या बताया। एसएसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए उझानी पुलिस को तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने 10 दिन बाद दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर आनन फानन मुख्य आरोपी बबलू को बंदी बना लिया। पुलिस ने बबलू का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में सिर्फ बबलू की आरोपी था जबकि तीन अन्यों के नाम रंजिशन लिए गए है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर बबलू को जेल भेज दिया गया है।