उझानी(बदायूं)। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में बापू आशाराम आश्रम में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु चार दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के पहले दिन विभिन्न स्कूलों के बच्चों को योगा, प्रणायाम और खेल आदि सीखाएं। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अभिभावकों सहित हम सब की जिम्मेदारी है कि हमारे बच्चें आधुनिकता के रौ में न बह कर भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही अपने भविष्य का निर्माण करें।
आश्रम मंे शुरू हुए शिविर का शुभारंभ ईश्वर की आराधना से हुआ। बच्चों ने भगवान की स्तुति करते हुए आरती उतारी। इस अवसर पर बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए प्रशिक्षक और वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति के प्रेरक विचार सुनाएं और इन विचारों से प्रेरणा लेकर अच्छे भविष्य निर्माण का आह्वान किया गया। शिविर में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के नन्हें मुन्नें बच्चों ने प्रतिभाग कर योगा प्रणायाम और खेल का आनंद उठाया। श्री योग सेवा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर आश्रम संचालक चुन्नीलाल, शिविर संचालक भुट्टों, आलोक कुमार, राजेश आहूजा, और हरिशंकर के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्कूलों के शिक्षक व प्रबंधक आदि मौजूद रहे।




