उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतगंज में बीती रात मंदिर और पंचायत भवन में चोरी की कोशिश करते हुए चोर को ग्रामीणों ने रंगें हाथों पकड़ लिया और फिर पूछताछ करने के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में प्रधान के प्रतिनिधि ब्रह्मपाल ने लिखा है कि बीती लगभग एक बजे के करीब एक चोर पंचायत भवन और मंदि में चोरी कर रहा था इसी दौरान पंचायत भवन के समीप सो रहे ग्रामीण ने उसे दबोच लिया और शोर मचा कर अन्य ग्रामीणों को एकत्र कर लिया। बताते हैं कि ग्रामीणों ने जब उससे नाम पूछा तब उसने अपना नाम त्रिभुवन पुत्र राजेश्वर गांव ईसापुर थाना अलापुर बताया। ग्रामीणों ने चोर पकड़ने के बाद पुलिस को फोन कर बुला लिया और उसे कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए चोर से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है और इसके बाद ही उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।