अपराधजनपद बदायूंसहसवान

औलाद न हुई तो कर ली दूसरी शादी, विरोध पर पहली पत्नी को मारी गोली, घायल

Up Namaste

सहसवान (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव जौनेरा में राशिद पुत्र कल्लन खां नामक युवक ने पहली पत्नी के दूसरी शादी का विरोध करने पर उसे गोली मार कर घायल कर दिया। घायल सबीना (35) की हालत गंभीर है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से मय असलाह के साथ भाग निकला।

बताया जा रहा है कि राशिद की शादी सबीना से करीब पांच साल पहले हुई थी। सबीना के बच्चे ना होने के कारण राशिद ने पांच माह पहले दूसरी शादी कर ली। इसी को लेकर पति-पत्नी में विवाद रहता था। शनिवार सुबह करीब सात बजे पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद राशिद ने अचानक अपने पास मौजूद तमंचा निकाल कर सबीना के दो गोली मार दी। एक गोली पेट में लगी और दूसरी गोली सर में लगी है।

हादसे के बाद घर में हड़कम्प मच गया और परिजन आनन फानन घायल सबीना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सबीना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आरोपित राशिद नाजायज असलाह समेत फरार हो गया। कोतवाल सौरभ सिंह ने बताया कि राशिद ने अपनी पत्नी को गोली मार कर घायल कर दिया है। इस संबंध में अभी पुलिस को तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!