उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला श्रीनारायण गंज में बीती रात छत के सहारे घर में घुसे चोर तीन गैस सिलेण्डर चोरी कर अपने साथ ले गए। वारदात के दौरान गृहस्वामी परिवार के साथ अपने मूल गांव गया हुआ था और घर में ताला लगा था।
मौहल्ला श्री नारायणगंज निवासी रामौतार शर्मा मूल रूप से कादरचौक के गांव भदरौल के रहने वाले है और बीते दिन वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगा कर अपने गांव गए हुए थे इसी का फायदा उठा चोर धर्मशाला की छत पर होकर रामौतार के घर मंे घुस गए। चोरों को घर मंे कुछ न मिला तो वह घर में रखे तीन गैस के सिलेण्डर चोरी कर अपने साथ ले गए। आज जब गृहस्वामी वापस लौटा तब चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और चोरी गए सिलेण्डर बरामद करने की गुहार लगाई है।