बदायूं। जनपद के थाना बिसौली के गांव भीकमपुर में सड़क किनारे एक पेड़ की छांव में बैठना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। शनिवार की दोपहर बाद बगरैन की ओर से आती हुई तेज गति की पिकअप ने गर्मी से राहत पाने के लिए पेड़ के नीचे बैठे ग्रामीणों को कुचल दिया जिसमें चार ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए है। दिल दहलाने वाले इस हादसे पर पूरा गांव उबल गया और बिसौली आंवला रोड पर जाम लगा दिया। हादसे और जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम खुलवाया और शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेजा।
दिल दहलाने वाला हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भीकमपुर मंे हुआ। बताते हैं कि बिसौली-आंवला रोड के इस गांव में सड़क किनारे एक पीपल का पेड़ है जहां ग्रामीण अक्सर रूक कर गर्मी से निजात पाते है। बताते हैं कि शनिवार की दोपहर खेतों से लौट रहे धनपाल पुत्र श्यामपाल, ज्ञानचंद पुत्र रज्जू, रामप्रकाश पुत्र राम सिंह, ब्रहमपाल पुत्र रोहन, रामवीर पुत्र रामचरन, नेत्रपाल पुत्र धर्मपाल इस पीपल के पेड़ के नीचे बैठ गए और गर्मी से राहत पाने लगे। इन ग्रामीणों को क्या पता था कि छांव में बैठना उनकी जिंदगी पर भारी पड़ने जा रहा है। बताते हैं कि लगभग तीन बजे के करीब बगैरन की ओर से आ रही तेज गति की पिकअप अचानक इन ग्रामीणों के लिए काल बन गई और पेड़ के नीचे बैठे ग्रामीणों को रौंद कुचल दिया। इस हादसे में धनपाल, ज्ञानचंद्र, रामप्रकाश और ब्रहमपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामवीर और नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने जब यह हादसा देखा तो उनके होश उड़ गए और वह तत्काल मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मौके पर पिकअप चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर मरम्मत कर दी। ग्रामीणों ने सांसे गिन रहे रामवीर और नेत्रपाल को बिसौली सीएचसी भेजा और फिर सड़क पर जाम लगा दिया जिससे बिसौली आंवला मार्ग पर वाहनों के पहिए थम गए। हादसा और जाम की सूचना पर बिसौली पुलिस सीओ समेत मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाने और चालक को अपनी हिरासत में लेने का प्रयास किया मगर हादसे से दुखी ग्रामीणों की पुलिस से नोंकझोंक हो गई। बताते हैं कि पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर किसी तरह से चालक को अपने कब्जें में लेकर कोतवाली भेज दिया।
बताते हैं कि पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाया तब जाकर ग्रामीण माने और फिर जाम खोल दिया। पुलिस जाम खुलने के बाद चारोें ग्रामीणों के शवों को अपने कब्जें में लेने के बाद उनका पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। गांव भीकमपुर में हुए इस हादसे से पूरा गांव गमगीन है।