उझानीजनपद बदायूं

उझानीः रोडवेज बस ने रौंदे बाइक सवार, वृद्धा की मौत, युवक घायल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। उझानी-दिल्ली हाइवे पर मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव तिगोड़ा के समीप तेज गति की रोडवेज बस ने वापस अपने गांव लौट रहे बाइक सवारों को रौंद दिया जिसमें बाइक के पीछे बैठी एक वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बहेड़िया निवासी 50 वर्षीय देवेन्द्र पुत्र शिवराज आज दोपहर मुजरिया की ओर से वापस अपने गांव की ओर लौट रहा था इसी दौरान मुजरिया चौराहें पर उसकी पड़ोस की चाचाी 72 वर्षीय चंद्रवती पत्नी राजवीर मिल गई और वह भी अपने गांव लौटने के लिए बाइक पर सवार हो गई। बताते हैं कि दोनों बाइक सवार गांव तिगोड़ा के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज गति की रोडवेज बस ने बाइक को जोरदार तरीके से टक्कर मारी दी जिसके परिणाम स्वरूप दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में पीछे बैठीं वृद्धा चंद्रवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि देवेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देने वाली रोडवेज बस को चालक मौके से भगा ले जाने में कामयाब हो गया।

हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने मुजरिया पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुुंची और गंभीर रूप से घायल देवेन्द्र को उझानी अस्पताल भेजा जहां से डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। पुलिस ने चंद्रवती के शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वृद्धा की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!