उझानी(बदायूं)। सावन के चौथे शनिवार को भी हजारों की संख्या में बदायूं के अलावा बरेली, पीलीभीत आदि जिलों के शिव भक्त कांबड़ यात्री कछला स्थित गंगा तट पर पहुंचे और वहां से गंगा जल लेकर महादेव का जयघोष गुंजायमान करते हुए अपने शिवधाम के लिए निकल पड़े। शिवभक्त सोमवार को भगवान शंकर का जलाभिषेक गंगाजल से करेंगें।






