उझानीजनपद बदायूं

उझानी में गंगाजल लेने उमड़े शिवभक्त कांबड़ यात्रियों की आवभगत में लगे रहे समाजेसवी

उझानी(बदायूं)। सावन के चौथे शनिवार को गंगा जल लेने उमड़े शिव भक्तों का हर संभव सहायता देने के अलावा समाजसेवियों ने उन्हें जलपान और भोजन भी कराया। समाजसेवियों ने शिवभक्तों ने गर्मी बरसात को देखते हुए पेयजल का लगातार वितरण किया ताकि शिवभक्तों में ऊर्जा बनी रहे।

समाजसेवी एवं उधोगपति संजीव साहू और उनके भाई सुशील साहू ने बुटला गांव के समीप हाइवे पर अपनी मेंथा फैक्ट्री पर शिवभक्तों को आदर सत्कार के साथ जलपान और भोजन कराया। पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पंकज वार्ष्णेय, शेखर गुप्ता, बंटी वार्ष्णेय समेत अन्य समाजसेवियों ने कांबड़ पद यात्रियों को जलपान कराया। दूसरी ओर कछला गंगा तट से लेकर बरेली पीलीभीत तक समाजसेवी शिवभक्त कांबड़ पद यात्रियों की आवाभगत में लगे नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!