अपराधजनपद बदायूं

70 लाख के मोबाइलों समेत दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बदायूं। जनपद के थाना जरीफनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अपराधियों को 70 लाख के मोबाइलों समेत गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने सौ से अधिक मोबाइल दिल्ली से चोरी किए थे।

थाना पुलिस ने रविवार को  मुखबिर की सूचना पर सहसवान रोड से दो संदिग्ध युवकों को अपनी हिरासत में लेने के बाद उनकी जामा तलाशी ली तब उनके पास से सैमसंग कम्पनी के 101 नए मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों युवकों को माल समेत थाने में लाकर पूछताछ की तब एक युवक ने अपना नाम राजू यादव पुत्र हरीसिंह निवासी नगला खग्गू थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ और दूसरे ने अपना नाम आकाश पुत्र जयवीर निवासी ग्राम फरीदाबाद थाना सिकन्दराऊ जनपद हाथरस बताते हुए पुलिस से कहा कि उक्त मोबाइल उन्होंने नई दिल्ली के ओखला क्षेत्र से एक ट्रक से चोरी किए है और वह इन मोबाइलों को बदायूं में बेंचने आए थे।

पुलिस के मुताबिक चोरी के इन फोनों की कीमत 70 लाख रुपया के करीब है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद उनका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!