उझानी(बदायूं)। बरेली कासगंज रेलमार्ग के उझानी के छतुईया रेल फाटक पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन बाइक इंजन की टक्कर से टुकड़े-टुकड़े हो गई। हादसे की सूचना पर रेलवे पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना हैं कि जल्द बाइक के स्वामी को पुलिस तलाश कर लेगी।
रविवार की सुबह लगभग सात बजे के करीब छतुईया फाटक को कासगंज की ओर से आने वाली रेलगाड़ी निकालने के लिए बंद किया गया था। सावन के चौथे रविवार होने के कारण शिव भक्तों का सैलाब चल रहा था। चर्चाओं में बताया जा रहा है कि इस भीड़ में शामिल एक बाइक पर सवार दो युवकों ने बंद फाटक से बाइक निकालने के प्रयास शुरू कर दिए इस बीच अचानक रेलगाड़ी आ गई जिससे युवकों ने बाइक को बीच पटरी पर छोड़ दिया और अपनी जान बचाने को भाग खड़े हुए जिससे रेलगाड़ी के इंजन से टकरा कर बाइक के परखच्चें उड़ गए।
बताते हैं कि हादसे के बाद इंजन चालक ने रेलवे स्टेशन और कंट्रोल रूम को सूचना दी जिस पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक स्वामी एवं चालक की तलाश की मगर कोई न मिल सका जिस पर पुलिस ने बाइक को अपने कब्जें में ले लिया। रेलवे पुलिस का कहना है कि बाइक के नम्बर एवं इंजन व चेचिस नम्बर से वह वाहन स्वामी तक पहुंच जाएगी।