उझानीजनपद बदायूं

महादेव में आस्था कम, व्यक्तिगत प्रचार में ज्यादा के बीच पुरानी अनाज मंडी के मंदिर पर सम्पन्न हुई महाआरती

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। सावन के चौथे सोमवार को पुरानी अनाज मंडी स्थित शिवालय में चंद लोगों का दखल किस तरह से बढ़ रहा है इसका उदाहरण देखने को मिला। यहां महाआरती तो सम्पन्न हुई लेकिन चंद लोगों की आस्था भगवान शंकर में कम और व्यक्तिगत प्रचार में ज्यादा नजर आ रही थी। इस मौके पर मौजूद भगवान के प्रति आस्थावान श्रद्धालुओं को चंद लोगों का दखल काफी अखर रहा था लेकिन वह तो आरती में शामिल होने आए थे इसलिए चुप रहे।

पुरानी मंडी के प्राचीन शिवालय परिसर में सावन के चौथे सोमवार को महादेव एवं गंगा मां की महाआरती सम्पन्न हुई। आरती से पूर्व व्यक्तिगत प्रचार को इस तरह से परोसा जा रहा था कि जैसे कोई सामाजिक, संगाठनिक या कोई निजी कार्यक्रम चल रहा हो। ऐसे चंद लोगों में भगवान शंकर के प्रति क्या आस्था थी यह वहां मौजूद मन से आरती में शामिल होने आए श्रद्धालु भलिभांति समझ रहे थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!