उझानीजनपद बदायूंधर्म संसार

राम का नाम मानव जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता हैः बीएल वर्मा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के प्राचीन रामलीला महोत्सव का गुरूवार की रात केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने हवन-पूजन के उपरांत फीटा काट कर विधिवत शुभारंभ कराया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि रामलीला महोत्सव जैसे आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं।

रामलीला मंचन से पूर्व मंच पर बीती रात हवन का आयोजन किया गया। पंडित दिनेश पाठक के वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच केन्द्रीय मंत्री ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ हवन में आहूतियां दी। हवन के उपरांत पूजा अर्चना की गई और फिर आरती उतारी गई। हवन-पूजन सम्पन्न होने के बाद श्री वर्मा ने फीटा काट कर विधिवत रूप से रामलीला मंचन का शुभारंभ कराया। रामलीला मंचन के प्रथम दिन गणेश जन्मोत्सव की लीला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वार्ष्णेय बॉबी ने कहा कि रामलीला महोत्सव हम सब की धरोहर है जिसे सहज कर रखने की जरूरत है। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी राजकुमार बंसल, रोहताश गुप्ता, भाजपा के नगराध्यक्ष अखिल अग्रवाल, सर्वेश गुप्ता, अवधेश वर्मा, अरविन्द शाक्य, मोतीराम शाक्य समेत भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!