उझानी(बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रों के शुभारंभ पर उल्लास और आस्था का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर स्कूल परिसर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सभा छात्राएं नौ देवियों के स्वरूप में नजर आई जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नौ देवियों के स्वरूप को नमन किया।
नवरात्री के शुभारंभ पर एक विशेष गीत विधि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। जिसका संचालन कोऑडिनेटर सुश्री रिद्विमा थरेजा द्वारा किया गया। इस दौरान नौ देवी के रूपों को दर्शाया गया जिसमें आकांक्षा (शैलपुत्री), गति (ब्रहमचारिणी), भव्या थरेजा (चंद्रघंटा), विद्या (स्कंदमाता), सुधा (कात्यायनी), प्रियांशी (कालरात्री), अराध्या (महागौरी), काव्या (सिद्विरात्री) तथा तन्मय (कूष्मांडा) के द्वारा किरदारों को बखूबी निभाया गया।
इस गतिविधि को तैयार करने में श्रीमती नुपुर अग्रवाल, श्रीमती अंशु वर्मा तथा श्रीमती पिंकी वार्ष्णेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचाय रवीन्द्र भट्ट व विद्यालय प्रबंधक नीलांशु अग्रवाल ने विद्याथियों तथा अध्यापिकाओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा तथा सभी अध्यापकगण एंव विद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रार्थना सभा का संचालन कक्षा आठ के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।