अमेठी(यूपी नमस्ते)। उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में गुरूवार की देर शाम एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां किराए के मकान में रह रहे एक शिक्षक को पूरे परिवार के साथ हथियारबंद बदमाशों ने गोलियां बरसा कर मौत की नींद सुला दिया है। प्रदेश की सबसे बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार भी हो गए। इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कम्प मचा हुआ है और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है और बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
मूल रूप से रायबरेली के गांव सुदामापुर के रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार कुछ समय पहले ही ऊंचाहार से कुछ समय पहले ट्रांसफर होकर अमेठी आए थे और अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहें के समीप किराए के मकान में अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों के साथ रहते थे। शिक्षक सुनील कुमार को पहौंना के प्राथमिक विद्यालय में तैनाती मिली थी। बताते हैं कि गुरूवार की शाम शिक्षक अपने परिवार में पत्नी 30 वर्षीय पूनम भारती के अलावा छह वर्षीय बेटी सृष्टि और दो वर्षीय बेटी लाडो के साथ घर में मौजूद थे इसी दौरान अचानक उनके घर में हथियारबंद बदमाश घुस आए और अंधाधंुध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलीबारी की वारदात में शिक्षक समेत उसकी पत्नी और दोनों बेटियों की मौत हो गई।
बताते हैं कि अचानक शिक्षक के घर से गोलियों की तड़तड़ाहट सुन कर आसपास के लोग और दुकानदार सहम कर रह गए वह समझ नही सके कि क्या हुआ है। जब कुछ देर बाद आसपास के लोग शिक्षक के घर पहुंचे तब सभी खून से लथपथ पड़े थे। नागरिकों की सूचना पर अमेठी ही नही वरन् पूरे प्रदेश के पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया और अमेठी पुलिस समेत कई थानों की पुलिस तथा बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। पुलिस सभी को लेकर सीएचसी पहुंची जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, लूट, डकैती से पुलिस ने इनकार किया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं. फॉरेसिंक, डॉग स्क्वॉड, सर्विलांस मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, सरकारी टीचर सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या हुई है. पुलिस के मुताबिक लूटपाट नहीं हुई है. घर का सारा सामान मौजूद है। करीब दो हफ्ते पहले मृतक सुनील की पत्नी ने चंदन वर्मा पर छेड़छाड़, एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराया था।
सीएम योगी ने जताया दुख
अमेठी में हुई घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त. साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस पूरे मामले को डीजीपी प्रशांत कुमार मॉनीटरिंग कर रहे हैं।