उझानी (बदायूं)। थाना उझानी क्षेत्र के गांव गिरधरपुर में सांड के हमले में घायल हुए किसान की बीती रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई1 मेडिकल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है1 किस की मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गांव गिरधरपुर निवासी 60 वर्षीय रामपाल पुत्र बाबू एक अक्टूबर को अपने घर से खेत पर जाने के लिए निकले थे इसी दौरान हजरतगंज पुलिया पर अचानक आए आवारा सड़ने रामपाल पर हमला बोल दिया जिससे रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि सूचना पर पहुंचे घायल रामपाल के परिजन उन्हें लेकर उझानी अस्पताल ले गए जहां रामपाल की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बताते हैं कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रामपाल की गुरुवार के तड़के मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी जिस पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उसकी मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।