उझानीजनपद बदायूंधर्म संसार

उझानी में महाराजा अग्रसेन का जन्म महोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन का जन्म महोत्सव आस्था और धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर अग्र समाज के लोगों ने हवन में मंत्रोंच्चारण के बीच पूर्णाहूति प्रदान की और इसके उपरांत महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना कर समाज के उत्थान की प्रार्थनाएं की। शाम को अग्रवाल सेवा समिति के तत्वावधान में सुन्दर झांकियों और काली अखाड़ों से सजी भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई।

अग्रवाल समाज के संस्थापक और शांति के अग्र दूत महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव यहां उत्साह के साथ मनाया गया। गुरूवार की सुबह अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हवन में समाज के नर नारियों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वेद मंत्रोंच्चारण के बीच पूर्णाहूति प्रदान कर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। हवन के उपरांत समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना कर आरती उतारी और इसके समापन पर प्रसाद का वितरण किया। नगर में शाम के वक्त अग्रवाल समाज के तत्वावधान में आकर्षक झांकियों और काली अखाड़ों तथा बैंड बाजों से सजी महाराजा की भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।

अग्रवाल धर्मशाला से पूजा अर्चना के बाद महाराजा की शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा किलाखेड़ा, साहूकारा, नझियाई, गंजशहीदा, कछला रोड, मुख्य चौराहा, स्टेशन रोड होती हुई मिल कम्पाउण्ड स्थित श्रवण कुमार अग्रवाल धर्मशाला पहुंची जहां सामाजिक सम्मेलन में परिवर्तित हो गई। शोभायात्रा में शामिल सुन्दर झांकियां नागरिकों का मन मोह रही थी वही काली अखाड़ें आकर्षक का केन्द्र बने हुए थे। शोभायात्रा का विभिनन स्थानों पर समाज के लोगों ने भव्यता से स्वागत कर मौजूद लोगों को जलपान कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के नर नारी और युवा वर्ग मौजूद रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!